वाराणसी (ईएमएस)। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अभियान 4.0 चलाया जा रहा है, जिसके द्वारा पेंशनरों या पारिवारिक पेंशनरों के लिये जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को सरल एवं आसान बनाया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी मंडल, लेखा विभाग के पेंशन अनुभाग द्वारा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र अभियान 4.0(पर Digital Life Certificate Campaign 4.0) के अंतर्गत फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक के प्रसार हेतु मऊ रेलवे स्टेशन पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 28 पेंशनरों ने भाग लिया जिनमें से सभी पेंशनरों का DLC जारी किया गया । पेंशनरों के बीच पम्पलेट वितरित करते हुए उन्हें प्रशिक्षित भी किया गया। कार्यशाला में विकास कुमार पाण्डेय,लेखाकार ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह तकनीक विशेष रूप से अशक्त एवं वृद्ध पेंशनरों के लिए अत्यंत ही उपयोगी है, क्योंकि वे इसके माध्यम से बिना बैंक गए अपने जीवन प्रमाण-पत्र जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में आशीष चौधरी,लेखाकार ने उपस्थित पेंशनरों को फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक का डेमो प्रदर्शित कर प्रशिक्षण दिया गया तथा लेखा विभाग के पेंशन अनुभाग के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित पेंशनरों के जीवन प्रमाण-पत्र को इस तकनीक के माध्यम से दर्ज किए गए एवं 28 पेंशनरों का डिजिटल लाइफ सर्टीफिकेट बनाया गया। अब पेंशनर स्मार्टफोन के माध्यम से जीवन प्रमाण ऐप एवं ‘‘आधारफेस आर.डी. (अर्ली एक्सेस) {Adhaar Face RD Early Access}‘‘ एप्लिकेशन के माध्यम से घर बैठे, बिना बैंक जाए और पूर्णतः पेपरलेस तरीके से अपना जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। ज्ञातव्य हो की डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को सरकार ने Jeewan Pramaan Portal App के माध्यम से लागू किया है। इलेक्ट्रॉनिक प्रमाण पत्र एक बार बन जाने के बाद यह सीधे पेंशन वितरण एजेंसी (PDA) तक पहुँच जाता है। पेंशनर्स को हर वर्ष जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। पहले हर वर्ष पेंशनर्स को बैंक या कार्यालय जाकर जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पड़ता था किन्तु अब सरकार द्वारा इस प्रक्रिया को, डिजिटल रूप से जमा करने का विकल्य उपलब्ध कराकर काफी सुगम बना दिया गया है। इसे Digital Life Certificate (Jeevan Pramar) कहा जाता है। यह 100% paperless, hassle-free और सुरक्षित प्रक्रिया है, जिसे घर पर बैठे ही मोवाइल,कंप्यूटर एवं इंटरनेट के माध्यम से पेंशनर द्वारा स्वयं ही किया जा सकता है । Jeevan Pramaan App को Play Store से डाउनलोड करे। Generate Life Certificate पर क्लिक करें। पेंशनर का नाम, PPO नंबर, बैंक नाम आति भरें। आधार आधारित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करें (Aadhar Face RD सफल होने पर Life Certificate ID प्रास होगी। यह प्रमाण पत्र आपके विभाग और बैंक में स्वतः भेज दिया जाता है। डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/14/11/2025