खेल
16-Nov-2025
...


- अगले सीजन में खेलेंगे राजस्थान रॉयल्स के लिए नई दिल्ली (ईएमएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के प्रमुख ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब इस टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। अगले सीजन में वह राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की जर्सी पहनते हुए नजर आएंगे। सीएसके के मैनेजिंग डायरेक्टर कासी विश्वनाथन ने इस फैसले को टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे कठिन में से एक बताया। आईपीएल नीलामी से पहले शनिवार को लीग ने पुष्टि की कि जडेजा और इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को आरआर में ट्रेड किया गया है। बदले में सीएसके को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और मुख्य बल्लेबाज संजू सैमसन मिला। इस खबर की चर्चा पिछले हफ्ते से थी, लेकिन दोनों फ्रेंचाइजियों की आधिकारिक पुष्टि ने फैंस को निराश कर दिया। जडेजा और सैमसन दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के अहम स्तंभ रहे हैं और उनके चेहरे टीम का पहचान चिन्ह बन चुके थे। सीएसके के एमडी कासी विश्वनाथन ने कहा कि यह कदम आपसी सहमति से उठाया गया और खिलाड़ियों ने बदलाव की आवश्यकता महसूस की। उन्होंने वीडियो संदेश में बताया, “चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन के लिए ट्रेड किया है। वर्षों में हमने ट्रेडिंग का रास्ता अपनाया ही नहीं है, सिवाय कुछ चुनिंदा मौकों के। इस बार हमें भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की आवश्यकता थी, और नीलामी में कई प्रमुख भारतीय बल्लेबाज उपलब्ध नहीं थे। इसलिए हमने ट्रेड विंडो का उपयोग किया।” कासी ने आगे कहा कि जडेजा को छोड़ना टीम के लिए बेहद कठिन निर्णय था, क्योंकि उन्होंने वर्षों से सीएसके की सफलता में अहम योगदान दिया है। उन्होंने बताया, “टीम के वर्तमान संक्रमण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। हमने संबंधित खिलाड़ियों से परामर्श किया और सभी कदम आपसी सहमति से उठाए गए। जडेजा ने भी महसूस किया कि यह उनके करियर के इस चरण में उनके लिए सही अवसर हो सकता है।” इस ट्रेड के बाद सीएसके की टीम में नए स्वरूप के बदलाव होंगे, जबकि आरआर अपने अगले सीजन में जडेजा और करन के साथ अपनी ताकत बढ़ाएगी। फैंस के लिए यह बड़ा बदलाव है, क्योंकि जडेजा सीएसके के लंबे समय के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं और उनकी कमी टीम पर असर डाल सकती है। वहीं संजू सैमसन सीएसके के लिए नई ऊर्जा और अनुभव लेकर आएंगे। डेविड/ईएमएस 16 नवंबर 2025