कोलकाता (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को गर्दन में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐेसे में अब शुभमन इस मैच में शायद ही पहले टेस्ट में आगे खेल पायें। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी कहा है कि शुभमन के आगे खेलने का फैसला जांच पर निर्भर रहेगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन में बल्लेबाजी करने के दौरान एक शॉट लगाते समय उनकी गर्दन जकड़न आ गयी थी जिसके समस्या वह गर्दन को हिला भी नहीं पा रहे थे। इसी कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभमन अभी अस्पताल में हैं। (बीसीसीआई) ने कहा कि शुभमन को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है उनके आगे खेलने का फैसला जांच रिपोर्ट के आधार पर ही लिया जाएगा हालांकि जिस प्रकार से उन्हें दर्द है उसको देखते हुए उन्हें शायद ही शामिल किया जाये। शुभमन को बल्लेबाजी के दौरान तब दर्द उठा था जब वह दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर शॉट लगा रहे थे। अभी उनकी गर्दन अकड़ गई। इसके बाद वह गर्दन को घुमा भी नहीं पा रहे थे। ऐसे में फिजियो ने भी उन्हें राहत दिलाने के प्रयास किये पर सफल नहीं हुए। शुभमन पहले भी गर्दन के दर्द से परेशान रहे हैं। गत वर्ष भी उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में गर्दन में दर्द उठा था। गिरजा/ईएमएस 16नवंबर 2025