क्षेत्रीय
16-Nov-2025
...


- गर्भवती होने पर हुआ खुलासा भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बागसेवनिया क्षेत्र में रहने वाली 14 साल की नाबालिग के साथ उसके जीजा द्वारा ही दुष्कर्म किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी की करतूत का खुलासा उस समय हुआ जब लगातार दुष्कर्म किये जाने के बाद किशोरी की तबीयत बिगड़ी परिजन उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे वहॉ जॉच के बाद डॉक्टरो ने किशोरी के गर्भवती होने की बात बताते हुए पुलिस को सूचना दी। अस्पातल से मिली सूचना पर पहुंची ने पीड़िता के बयानो के आधार पर आरोपी जीजा के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, बलात्कार सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर उसे हिरासत में ले लिया है। थाना पुलिस ने बताया की बागमुगालियां बस्ती में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के पिता मेहनत-मजदूरी का काम करते हैं। उसकी मॉ की मानसिक हालत ठीक नहीं हैं। आरोप है की बीते अक्टूबर महीने के आखरी दिनो में उसका जीजा पवन (परिवर्तित नाम )उसके घर आया था, उस समय पीड़िता घर में अकेली थी। नाबालिग साली को घर में अकेला देखकर जीजा की नियत खराब हो गई और उसने डरा धमकाकर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना डाला। इसके बाद आरोपी ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसे मारने की धमकी दे डाली जिससे डरकर किशोरी ने उसकी करतूत के बाद में किसी को नहीं बताया। बीते दिन किशोरी को पीड़िता पेट दर्द की शिकायत के साथ ही उल्टियां होने लगीं। पिता उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉ चेकअप के बाद डॉक्टरो ने उसके गर्भवती होने की पुष्टि करते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके प पहुचीं पुलिस ने पीड़िता की काउंसलिंग कराई जिसमें उसने जीजा पवन (परिवर्तित नाम ) द्वारा दुष्कर्म किये जाने की बात बताई। उसके बयान दर्ज किये गये और पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी जीजा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है, पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 16 नवंबर