क्षेत्रीय
16-Nov-2025
...


- आरोपी युवती को मुंबई से ड्रग्स लाकर सप्लाई करने वाले बॉयफ्रेंड की तलाश जारी भोपाल(ईएमएस)। एमडी ड्रग्स के साथ टीला जमालपुरा पुलिस द्वारा पकड़ी गई युवती अक्सा खान के कीमती आईफोन की पड़ताल शुरु कर दी है। सूत्रो के अनुसार जल्द ही ड्रग्स कांड में कई अन्य राज उजागर हो सकते है, और अन्य आरोपियो की भुमिका सामने आने पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी शुरु करेगी। पुलिस आरोपिया अक्सा खान के बॉयफ्रेंड की भी तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है, कि उसके पकड़े जाने के बाद एमडी ड्रग्स नेटवर्क की तस्करी से जुड़ा-बड़ा खुलासा हो सकता है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार टीला थाना पुलिस ने 5-2 चित्रांश अपार्टमेंट, बीडीए कॉलोनी, कोहेफिजा अक्सा खान (25), को 9 ग्राम एमडी ड्रग्स सहित गिरफ्तार किया है। महिला किसी ग्राहक के इंतजार में इस्लामी गेट के पास खड़ी थी।, उसके पास एक एप्पल कंपनी का डेढ़ लाख कीमत का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज ड्रग्स और मोबाइल फोन जब्त कर कोर्ट में पेश किया जा चुका है। * मोबाइल फोन उगलेगा राज आरोपिया अक्सा उर्फ आसिया हाई-प्रोफाइल परिवार से संबध है। बीकॉम से ग्रेजुएट आसिया के पिता आजम प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। पूछताछ में सामने आया है की आसिया का शहर के कई हुक्का लॉउंज पर आना-जाना लगा रहता है। युवती के मोबाइल को एफएसएल जांच के लिये भेजा गया है। पुलिस टीम फोन की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। जल्द ही पुलिस युवती से लगातार संपर्क में बने रहने वालों को थाने तलब कर पूछताछ करेगी। सूत्रो की मानी जाये तो युवती के वॉट्स एप चैट में कई संदिग्ध नंबर मिले हैं। इन नंबर धारकों को पुलिस तलब करने की तैयारी में है। * ब्वॉयफ्रेंड ने मुबंई से लाकर दी थी ड्रग्स पूछताछ में सामने आया है की युवती का एक करीबी दोस्त ने 8 दिन पहले मुंबई से ड्रग लेकर आया था। उसी के कहने पर वह ड्रग सप्लाई का काम करने लगी। इस काम के ऐवज में उसे ड्रग की खुराक सहित कुल कमाई का 20 परसेंट हिस्सा भी दिया जाता था। अक्सा के पुरुष मित्र के बीच की चैट भी पुलिस को मिली है। हालांकि अक्सा के पकड़ में आने के बाद की वह युवक भुमिगत हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पूछताछ में युवती ने बताया की वह करीब एक साल से ड्रग का सेवन कर रही है। उसके दोस्त की बर्थडे पार्टी एक हुक्का लाउंज में रखी गई थी, उस पार्टी में पहली बार उसे एक फ्रेंड ने ड्रग दिया था। पुलिस उसके लोकल नेटवर्क की जानकारी भी जुटा रही है। जुनेद / 16 नवंबर