राष्ट्रीय
09-Dec-2025


बेंगलुरु (ईएमएस)। कर्नाटक में टीपू सुल्तान जयंती मनाने को लेकर पुराना राजनीतिक विवाद एक बार फिर भड़क गया है। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक ने मांग की है कि राज्य में टीपू सुल्तान की जयंती फिर से मनानी शुरू करनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने विधानसभा में अटेंशन मोशन लाने की भी वकालत की है। बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताई है। कर्नाटक में कांग्रेस विधायक विजयनंद काशापनव्वार ने कहा कि जब दूसरे स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती मनाई जाती है, तो टीपू सुल्तान की जयंती मनाने में क्या दिक्कत है। इसे तुष्टीकरण से जोड़ना गलत है। राज्य की मंत्री लक्ष्मी हेब्बाळकर ने टीपू सुल्तान जयंती दोबारा शुरू करने के प्रस्ताव का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भारत एक सेक्युलर देश है, इसलिए टीपू जयंती मनाने में कोई बुराई नहीं है। विपक्ष के नेता आर. अशोक ने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक सरकार के किसी भी ऐसे कदम का कड़ा विरोध करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों के प्रेम और हिंदुओं से नफरत के कारण टीपू ही नहीं, ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी का जन्मदिन भी मना सकती है। सुबोध/०९-११-२०२५