खेल
19-Jan-2026


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिेकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के न्यूजीलैंड के खिलाफ असफल रहने से एक बार फिर उनके संन्यास की अटकलें सोशल मीडिया में लगायी जाने लगी हैं। ये भी कहा जाने लगा है कि 38 साल के रोहित जिस प्रकार से कीवी टीम के खिलाफ तीनों ही मैच में असफल रहे हैं। उससे लग है है कि वह लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं। रोहित नये साल की अपनी पहले ही सीरीज में संघर्ष करते दिखे हैं। 3 मैचों की इस सीरीज में रोहित एक बार भी बड़ी पारी नहीं खेल पाये। तीन मैचों में वह कुल 61 रन ही बना पाये। पहले दो मैचों में 26 और 24 रन बनाने के बाद तीसरे मैच में वह 11 रन पर ही आउट हो गये। इस तरह पांच महीने के लंबे एकदिवसीय ब्रेक के बाद उतरे रोहित बिना कोई अर्धशतक लगाए ही पेवेलियन लौट गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके संन्यास की अटकलें बढ़ गयी हैं। कई यूजर्स लिख रहे हैं कि शायद ये रोहित का अंतिम एकदिवसीय हो और वो इस प्रारुप से भी संन्यास ले लें। कीवी टीम के साथ तीनों ही मैचों में रोहित सहज नहीं रहे। उनका औसत 20.33 और स्ट्राइक रेट 76.25 रहा। यह प्रदर्शन उनके पिछले अंतरराष्ट्रीय दौरे से बिल्कुल विपरीत रहा, जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में 146 रन बनाए थे। अब रोहित केवल एक ही प्रारुप खेल रहे हैं, ऐसे में उनकी फिटनेस और 2027 एकदिवसीय विश्वकप तक खेलने पर सवाल उठने लगे हैं। ईएमएस 19 जनवरी 2026 .