मेलबर्न (ईएमएस)। रुस के टेनिस स्टार डेनियल मेदवेदेव जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के दूसरे दौर में पहुंच गये हैं। विश्व के पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी मेदवेदेव ने पहले दौर में नीदरलैंड्स के जेस्पर डी जोंग को 7-5, 6-2, 7-6(2) से हराया। दो घंटे ये अधिक समय तक चले इस मुकाबले में मेदवेदेव को डच खिलाड़ी से जीत के लिए संघर्ष भी करना पड़ा। मेदवेदेव ने इस जीत के साथ ही 2026 सत्र में 6-0 की जीत का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने मैच में मिले 13 ब्रेक अंकों में से सात से लाभ उठाया। पहले सेट में दो बार वह ब्रेक के कारण मिली बढ़त का लाभ नहीं उठा पाये जबकि तीसरे सेट में दो अवसरों पर मैच सर्व करते हुए जीत हासिल करने में विफल रहे। इसके बाद भी उन्होंने धैर्य बनाए रखा और टाई-ब्रेक में जीत हासिल की। मैच में दोनों खिलाड़ियों की सर्विस कई बार टूटी, पर मेदवेदेव ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए महत्वपूर्ण फैसले लिए। टाई-ब्रेक में उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए डी जोंग को कोई अवसर नहीं दिया। मैच के बाद मेदवेदेव ने कहा कि पिछले साल कई मेजर टूर्नामेंट्स में पहले दौर में मिली हार के बाद सीधे सेटों में जीत हासिल करना उनके लिए राहत भर अनुभव है। अब दूसरे दौर में उनका मुकाबला फ्रांस के क्वेंटिन हेलिस से होगा। हेलिस ने पहले दौर में एलेजांद्रो टेबिलो को सीधे सेटों में पराजित किया था। गिरजा/ईएमएस 19जनवरी 2026