खेल
19-Jan-2026


ओल्गा डैनिलोविच से होगा मुकाबला मेलबर्न (ईएमएस)। अमेरिकी महिला टेनिस स्टार कोको गॉफ ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में जीत के साथ ही दूसरे दौर में पहुंच गयी हैं। गॉफ ने महिला एकल में उज्बेकिस्तान की कामिला राखीमोवा को पहले दौर में सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। ये मुकाबला संघर्ष पूर्ण रहा और एक घंटे 39 मिनट तक चला। मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने सात डबल फॉल्ट किए। पहले सेट में राखीमोवा ने संघर्ष करते हुए 2-5 पर सर्व करते समय तीन सेट अंक बचाए। इसके बाद भी गॉफ ने एक अच्छे सर्व के जरिए पहला सेट जीत लिया। वहीं दूसरे सेट में उज्बेक खिलाड़ी ने अच्छे शॉट्स लगाकर मैच में वापसी के प्रयास किये पर गॉफ के सामने राखीमोवा टिक नहीं पायीं। दूसरे सेट में गॉफ ने 5-1 की बढ़त हासिल की। एक गेम में डबल फॉल्ट और कुछ गलतियों के कारण राखीमोवा को वापसी का अवसर मिला पर अमेरिकी खिलाड़ी ने तुरंत ब्रेक हासिल करते हुए मैच का छठा ब्रेक हासिल करते हुए सीधे सेटों में मुकाबला जीत लिया। मैच के बाद गॉफ ने कहा कि वह पहले दौर में अपने पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहतीं और उनका एकमात्र लक्ष्य टूर्नामेंट जीतना रहा है। अब अगले दौर में गाफ का सामना सर्बिया की ओल्गा डैनिलोविच से होगा। ओल्गा ने पहले ही दौर में सात बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है। ईएमएस 19जनवरी 2026