नई दिल्ली (ईएमएस)। शाहबाद डेरी में बदमाश रवि उर्फ पंछी ने पुलिस पर चाकू से हमला किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। कांस्टेबल नीरज और हेड कांस्टेबल कुलदीप ने बहादुरी से मुकाबला कर उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से चाकू और देसी कट्टा बरामद हुआ। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार शाहबाद डेरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके का कुख्यात बदमाश रवि उर्फ पंछी अपने ठिकाने पर मौजूद है। सूचना मिलते ही कांस्टेबल नीरज और हेड कांस्टेबल कुलदीप की टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, बदमाश ने अचानक चाकू निकाल लिया और दोनों पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/19/ जनवरी /2026