क्षेत्रीय
19-Jan-2026
...


जयपुर (ईएमएस)। भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुटखा व्यापारी से चार लाख रुपये और स्कूटी लूटने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी कोतवाली शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार, 13 जनवरी 2026 को नारायण दास पिता भगवान दास सिंधी, निवासी ए-136 शास्त्री नगर, भीलवाड़ा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 12 जनवरी 2026 को रात करीब 10: 40 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। घर के सामने पहुंचते ही 4-5 युवकों ने उस पर हमला कर दिया और स्कूटी की डिक्की में रखे करीब चार लाख रुपये लूट लिए। बदमाश उसकी स्कूटी भी छीनकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार आरोपी दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे और उनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे, जिनकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाने में प्रकरण संख्या 12/2026 धारा 309(4), 111(2), 115(2), 126(2), 310(2) बीएनएस के तहत दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।जांच के दौरान पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर काना उर्फ कन्हैया लाल पिता लक्ष्मीनारायण कुम्हार, विक्रम उर्फ विक्की पिता बाबूलाल दरोगा, राजू पिता प्रभूलाल नायक तथा किशन पिता रतन लाल रेगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में चारों आरोपियों ने गुटखा व्यापारी के साथ लूट की वारदात को स्वीकार कर लिया।पुलिस के अनुसार आरोपी पहले से व्यापारी की रैकी कर रहे थे। मौका पाकर मोटरसाइकिलों से उसका पीछा किया, उसे रोका और गिराकर स्कूटी सहित डिक्की में रखे चार लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। फिलहाल आरोपियों से लूटी गई राशि और स्कूटी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं तथा अनुसंधान जारी है। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 19 जनवरी 2026