बांग्लादेश मामला हल नहीं हुआ तो टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर लाहौर (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्वकप में भाग लेने को लेकर जारी गतिरोध के बीच ही अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि अगर बांग्लादेश का मामला नहीं सुलझता है तो वह टी20 विश्वकप में भाग ले या नहीं इसको लेकर फिर विचार करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से समर्थन मांग रहा है ताकि आईसीसी के सामने अपनी स्थित पक्की कर सके। रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारियों से संपर्क किया है और उनसे टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर समर्थन मांगा है। इसी के बाद पीसीबी ने कहा है कि वह भी विश्वकप में भाग लेने पर दोबारा विचार करेगा। पीसीबी ने कहा है कि किसी भी देश पर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए और उसने बांग्लादेश को इस मुद्दे पर पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया है।’ पीसीबी ऐसा पहली बार नहीं कर रही। पिछले साल एशिया कप के बीच में ही उसने टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी दी थी पर बाद में उसने पूरा टूर्नामेंट खेला जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। ईएमएस 19 जनवरी 2026