अधिकतर नये खिलाड़ी शामिल , बियर्डमैन और ऑलराउंडर एडवर्ड्स करेंगे डेब्यू सिडनी (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने मिचेल मार्श की कप्तानी में पाकिस्तान दौर के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम टीम घोषित कर दी है। 29 जनवरी से शुरू होने वाली इस तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दर्जे के खिलाड़ियों को शामिल किया है। वहीं टीम के प्रमुख खिलाड़ियों को अगले महीने होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप के लिए आराम दिया गया है। पाक दौरे के लिए टीम के जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस जैसे प्रमुख खिलाड़ शामि नहीं हैं। इसको लेकर मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि टिम अभी तक हैमस्ट्रिंग की चोट से नहीं उबर पाये हैं। साथ ही उम्मीद जतायी कि वह भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से शुरू होने वाले विश्वकप तक फिट हो जाएंगे। वहीं हेजलवुड भी अभी तक पूरी तरह से अपनी चोट से नहीं उब हैं और विश्व कप के अभ्यास मैचों से ही वापसी करेंगे। कमिंस भी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। मैक्सवेल और एलिस को आराम दिया गया है। टीम में युवा तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन और ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को शामिल किया गया है। इन दोनो ने ही बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। बियर्डमैन ने बिग बैश लीग में 30.25 की औसत से आठ विकेट लिए हैं, जबकि एडवर्ड्स ने 18.33 की औसत से 15 विकेट लिए हैं। इसके अलावा टीम में सीन एबॉट, बेन ड्वार्शुइस, मिच ओवेन, जोश फिलिप और मैट रेनशॉ को भी टीम में शामिल किया गया है हालांकि ये खिलाड़ी विश्व कप के लिए शामिल नहीं हैं। बेली ने कहा, “यह सीरीज उन खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर है जो चयन के करीब हैं और कुछ युवा खिलाड़ियों के लिए भी, जिन्हें हम काफी पसंद करते हैं, जिससे उन्हें विश्व कप ग्रुप के साथ पाकिस्तान में अनुभव मिल सके।” सीरीज के सभी मैच लाहौर में ही होंगे टीम इस प्रकार हैं : मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन, कूपर कोनॉली, बेन ड्वार्शुइस, जैक एडवर्ड्स, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिच ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा। ईएमएस 19जनवरी 2026