धनबाद(ईएमएस)।धनबाद जिला परिषद में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक जिला परिषद कार्यालय में आयोजित की गई। जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, सभी जिला परिषद सदस्य और डीडीसी सन्नी कुमार उपस्थित रहे। बैठक में जिला परिषद से जुड़ी योजनाओं, संपत्तियों और राजस्व से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक के बाद जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने बताया कि डीडीसी सन्नी कुमार के साथ जिला परिषद द्वारा संचालित दुकानों, जमीन और होर्डिंग से होने वाली आय को लेकर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि फंड की कमी के कारण कई विकास योजनाएं फिलहाल बीच में अटकी हुई हैं, जिन्हें आगे बढ़ाने के लिए आय के स्रोतों को मजबूत करना जरूरी है।अध्यक्ष ने यह भी बताया कि जिला परिषद के अंतर्गत आने वाली खाली पड़ी संपत्तियों पर नई योजनाएं शुरू करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया, ताकि इन संपत्तियों का बेहतर उपयोग कर राजस्व बढ़ाया जा सके और विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।वहीं, डीडीसी सन्नी राज ने कहा कि बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर काम करने पर चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद की दुकानों के निर्माण, मरम्मत और राजस्व संग्रह की व्यवस्था को बेहतर करने पर भी बातचीत हुई है। कर्मवीर सिंह/24जनवरी/26