इन्दौर (ईएमएस) ऑटो को टक्कर मारते हुए एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दुकान में जा घुसी। हादसा निरंजनपुर इलाके में हुआ जिसमें ऑटो चालक घायल हुआ है। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा कार चालक को पकड़ पुलिस के हवाले किया। मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार क्रमांक MP 09 CX 1537 स्कीम नंबर 114 की ओर से आ रही थी और निरंजनपुर चौराहे पर कार असंतुलित हुई और सामने से आ रहे ऑटो से टकराते हुए एक राशन की दुकान में जा घुसी। कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि जब उसने ऑटो को टक्कर मारी तो ऑटो तीन बार पलट गया, जिसके कारण ऑटो चालक को चोट आई। उसे अस्पताल पहुंचाया है। वहीं, कार जब राशन दुकान में घुसी तब दुकान में संचालक की दो साल की बेटी थी, जिसे मामूली चोट आई। एकत्रित लोगों ने नशे की हालत में कार चालक को पकड़ लसूड़िया थाना पुलिस के हवाले कर दिया । आनन्द पुरोहित/ 23 मई 2025